15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रामगढ़ के गोला में हाथियों ने मचाया उत्पात, घरों को तोड़ा

किसानों के खेतों में लगी फसलों को नष्ट कर दिया. किसानों ने बताया कि आधा दर्जन से ज्यादा हाथियों का झुंड गांव में विचरण कर रहा है. हाथियों द्वारा मकान गिराने से हमारे समक्ष रहने के लिए विकट स्थिति उत्पन्न हो गयी है.

गोला : रामगढ़ जिले के गोला प्रखंड के कुम्हरदगा गांव में गुरुवार रात हाथियों ने उत्पात मचाया. इस दौरान हाथियों ने एक दर्जन से ज्यादा लोगों के घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया. खेतों में लगी फसलों को रौंद दिया. इससे किसानों को लाखों रुपये की क्षति हुई है. हाथियों के आने के बाद गांव में दहशत है. ग्रामीणों ने बताया कि हाथियों ने रोहित महथा, बुधु महथा, सोहनी देवी, टिभू महथा, इंद्रजीत महथा, संजीत देवी, सुरेश महथा, केदारनाथ महथा, मृत्युंजय महथा, देवासी महथा, दिनेश महथा, संजय कुमार, विकास कुमार, चुन्नीलाल महथा के घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया. हाथी घरों में रखे लगभग 100 बोरी धान को खा गये.

किसानों के खेतों में लगी फसलों को नष्ट कर दिया. किसानों ने बताया कि आधा दर्जन से ज्यादा हाथियों का झुंड गांव में विचरण कर रहा है. हाथियों द्वारा मकान गिराने से हमारे समक्ष रहने के लिए विकट स्थिति उत्पन्न हो गयी है. उधर, घटना की सूचना पर मुखिया प्रतिनिधि अखिलेश्वर महथा ने घटनास्थल पहुंचकर मकान और खेतों का जायजा लिया. वन विभाग को इसकी सूचना देकर मुआवजा देने की मांग की.

Also Read: रामगढ़ : गोला में उग्रवादियों ने जेसीबी-ट्रैक्टर समेत 5 वाहन फूंके, मजदूरों के साथ मारपीट कर कमरे में लगाई आग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें