कुजू. झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद, रांची ने नव प्राथमिक विद्यालय बूढ़ाखाप में शनिवार को पर्यावरणीय स्वीकृति को लेकर लोक सुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया. लोक सुनवाई कार्यक्रम आलोक स्टील इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड की प्रस्तावित परियोजनाओं के विस्तारीकरण को लेकर किया गया था. इसमें स्पंज आयरन फैक्ट्री का विस्तार करने, 58 मेगावाट कैप्टिव पावर प्लांट लगाने, टीएमटी बार बनाने, ऑक्सीजन प्लांट और 37000 टीपीए स्लैग क्रशिंग प्लांट स्थापित करने की योजना प्रस्तावित है. लोक सुनवाई में रामगढ़ एसी गीतांजलि कुमारी, पर्यावरण विभाग के आरओ जेपी सिंह, रांची के एइ श्री कुमार, गौरव जैन, हजारीबाग के डीआइसी के जीएम एसएस बैठा, मांडू सीओ मो मुदस्सर नजर मंसूरी मौजूद थे. प्रबंधन की ओर से जीएम मानेंद्र चौबे ने लोगों को सभी प्रस्तावित योजनाओं की जानकारी दी. लोगों ने सीएसआर मद से विकास करने, प्रदूषण रोकने, डीपबोरिंग बंद करने, रोजगार उपलब्ध कराने, जंगल सुरक्षित रखने, चावल काला पड़ने जैसे मसलों से अवगत कराया. कई लोगों ने चहारदीवारी के अंदर ही कार्य करने की बात कही. प्रबंधन ने प्रदूषण, एंबुलेंस, ग्राउंडवाटर, शिक्षा, पीने की पानी की व्यवस्था, विवाह भवन बनवाने, सड़क, मंदिर का सुंदरीकरण समेत पर्यावरण संरक्षण को लेकर पौधरोपण करने के प्रति भरोसा दिलाया. वहीं, कुछ महिलाओं ने जनसुनवाई के दौरान फैक्ट्री के बाहर विरोध करती दिखीं. रामगढ़ एसी गीतांजलि कुमारी ने प्रबंधन को ग्रामीणों की मांगों पर अमल करते हुए उसे पूरा करने का निर्देश दिया. इसके बाद लोक सुनवाई कार्यक्रम समाप्त हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है