22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रामगढ़ में पिता, दादा व दादी पर लगा ढाई माह की बच्ची की हत्या का आरोप, दो गिरफ्तार

गोला थाना क्षेत्र के सरलाखुर्द निवासी पूनम कुमारी ने अपनी ढाई माह की पुत्री आरोही कुमारी की हत्या करने का आरोप अपने पति नीरज कुमार महतो, ससुर भुनेश्वर महतो एवं सास पर लगायी है.

गोला थाना क्षेत्र के सरलाखुर्द निवासी पूनम कुमारी ने अपनी ढाई माह की पुत्री आरोही कुमारी की हत्या करने का आरोप अपने पति नीरज कुमार महतो, ससुर भुनेश्वर महतो एवं सास पर लगायी है. इस संबंध में उन्होंने थाना में शुक्रवार को लिखित शिकायत दर्ज करायी है. घटना की सूचना मिलने के बाद मुख्यालय डीएसपी संजीव कुमार मिश्रा एवं थाना प्रभारी सिद्धांत सदलबल गांव पहुंच कर घटना की जानकारी ली.

थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिससे पूछताछ की जा रही है. महिला द्वारा थाना में दिये गये आवेदन में कहा गया है कि मेरा प्रेम प्रसंग गांव के ही नीरज कुमार महतो के साथ पिछले तीन वर्षों से चल रहा था. इससे मैं गर्भवती हो गयी थी. तब ग्रामीणों द्वारा पंचायती करके हम दोनों की शादी करायी गयी. हालांकि नीरज मेरे साथ शादी करने में आनाकानी कर रहा था.

लेकिन समाज के दबाव पर गत नौ अगस्त 2021 को हम दोनों की शादी हुई. इस दौरान सामर्थ्य के अनुसार मेरे पिता द्वारा दहेज में एक लाख रुपया, पेशन प्रो मोटरसाइकिल सहित अन्य सामान भी दिया गया था. लेकिन मोटरसाइकिल यह कह कर वापस लौटा दिया गया कि मुझे दहेज में और दो लाख रुपये चाहिए. पैसे को लेकर मेरे ससुराल वाले बराबर मुझे प्रताड़ित किया करते थे.

गत दिन मुझे मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया गया था. जिस कारण मैं रात भर घर के आंगन में बैठी रही. शुक्रवार को सुबह लगभग पांच बजे मैं अपनी बेटी आरोही को दूध पिलाने के बाद शौच के लिए गयी. आधे घंटे बाद जब वापस लौटी, तो देखी की मेरी सास मेरी बच्ची के मुंह में कपड़ा डालकर दबा रही है. मैं दौड़कर गयी और बच्चे को गोद में उठा कर दूध पिलाने की कोशिश करने लगी. लेकिन बच्ची दूध नहीं पी. उन्होंने बताया कि इसके बाद गांव के ही कंपाउंडर को बुलाकर देखने के लिए बोली, तो उन्होंने बच्ची की मृत होने की पुष्टि की. महिला ने बच्ची की हत्या का आरोप अपने पति के अलावे सास एवं ससुर पर लगायी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें