घाटोटांड़ : रामगढ़ के वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र अंतर्गत चैनपुर में रविवार की रात हुई निजी फाइनेंस कर्मी मो शोएब अंसारी (24 वर्ष) की हत्या के मामले का पुलिस ने 24 घंटे में उद्भेदन कर लिया है. इसके आरोपी अभिजीत राणा को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया गया. इस मामले को लेकर रामगढ़ एसडीपीओ किशोर कुमार रजक ने वेस्ट बोकारो ओपी में पत्रकारों को बताया कि रविवार रात भारत फाइनेंस कंपनी में कार्यरत कर्मचारी शोएब अंसारी की हत्या उसी कंपनी में कार्यरत सहकर्मी अभिजीत राणा ने गोली मार कर कर दी थी. हत्या के बाद आरोपी फरार हो गया था. पुलिस कार्रवाई करते हुए उसके सहकर्मी बबलू कुमार को खोज निकाला. वह घटना के समय वहां मौजूद था.
उसके बयान पर अभिजीत राणा (पिता कपिलदेव राणा) के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इस मामले को लेकर रामगढ़ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. टीम में शामिल वेस्ट बोकारो ओपी प्रभारी बलवंत दुबे, कुजू ओपी प्रभारी विनय कुमार, वेस्ट बोकारो ओपी के पुअनि मुराद हसन ने वेस्ट बोकारो ओपी पुलिस बल के साथ त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे में गिरिडीह के राजधनवार रेलवे स्टेशन से अभियुक्त अभिजीत राणा (20 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में अभिजीत ने अपराध स्वीकार करते हुए कहा कि 10 हजार रुपये के लेनदेन को लेकर सहकर्मी शोएब के साथ झगड़ा हुआ था. गुस्से में आकर उसने गोली मार दी. अभिजीत राणा गिरिडीह जिले के देवरी थाना क्षेत्र अंतर्गत जाल खरियोडीह का रहनेवाला है. पुलिस इस कांड में प्रयुक्त एक पिस्टल सहित पांच जिंदा कारतूस व एक खोखा व सीसीटीवी का डीवीआर जब्त किया है.
Also Read: रामगढ़ के गोला में हाथियों ने मचाया उत्पात, घरों को तोड़ा