प्रतिनिधि, भुरकुंडा
भुरकुंडा बाजार क्षेत्र को जाममुक्त करने के लिए पुलिस लगातार मुहिम चला रही है. गुरुवार को पुलिस ने इस मामले को लेकर भुरकुंडा बाजार के व्यवसायियों के साथ बैठक की. पुलिस ने कुछ दुकानदारों की मनमानी के कारण हजारों लोगों को हो रही परेशानी का हवाला देते हुए व्यवसायियों से अपनी दुकान के बाहर सामान नहीं निकालने का आग्रह किया. थाना प्रभारी निर्भय गुप्ता ने मेन रोड के दुकानदारों को पुराने नियमों का पालन करने को कहा. इसके तहत फुटपाथ से पहले तक ही दुकान लगाने को कहा. कहा कि फुटपाथ पैदल आवाजाही व बाजार में आनेवाले दोपहिया-चारपहिया वाहनों की पार्किंग के लिए है. वर्तमान में फुटपाथ पर दुकानदारों ने कब्जा कर लिया है. इसके कारण गाड़ियां सड़क पर खड़ी होती हैं. ऐसे में आम जनता तो परेशान होती ही है, अक्सर एंबुलेंस भी जाम में फंस जाती है. फुटपाथ पर सामान निकालने वाले दुकानदारों के खिलाफ भी कार्रवाई की जायेगी. इससे पूर्व, बुधवार को पुलिस ने भुरकुंडा टैक्सी मेंस यूनियन के साथ बैठक की थी. बैठक में बेतरतीब ढंग से वाहन लगाने व बाजार क्षेत्र में जहां-तहां ऑटो खड़ा कर पैसेंजर बैठाने के कारण हो रहे जाम पर चर्चा हुई. पुलिस ने वाहन चालकों से जाम का कारण नहीं बनने की बात कही. बैठक में अविनाश कुमार, कुणाल कुमार, दिनेश राजगढ़िया, कृष्णा बंसल, अजय गोयल, राकेश जायसवाल, विनोद कुमार, उपेंद्र शर्मा, गोविंद अग्रवाल, विनोद शर्मा, पिंटू अग्रवाल, शिबू कुमार, मुकेश कुमार, सुनील कुमार, नितेश सिन्हा, मंजीत रंजन, संजय कुमार, सुनील सिंह उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है