प्रतिनिधि, गिद्दी (हजारीबाग) सीसीएल के डीटी (पीएंडपी) सतीश झा ने रविवार को अरगड्डा कोयला क्षेत्र का निरीक्षण किया. इस दौरान गिद्दी, गिद्दी सी, रैलीगढ़ा व सिरका परियोजना का जायजा लिया. मौके पर डीटी सतीश झा ने कहा कि अरगड्डा कोयला क्षेत्र का गौरवशाली इतिहास रहा है. अब वह धीरे-धीरे लौट रहा है. अरगड्डा क्षेत्र ने पिछले वित्तीय वर्ष में रिकॉर्ड कोयला उत्पादन किया है. चालू वित्तीय वर्ष में क्षेत्र को 21 लाख मीट्रिक टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य दिया गया है. हमें उम्मीद है कि क्षेत्र यह भी लक्ष्य हासिल कर लेगा. उन्होंने कहा कि अरगड्डा क्षेत्र की खदान में रिजर्व कोयला छूट गया है. उसे सुरक्षित तरीके से निकाला जायेगा. अगले वर्ष गिद्दी साइडिंग को चालू किया जायेगा. अरगड्डा काजू बगान की नयी माइंस जल्द खोली जायेगी. प्रोजेक्ट रिपोर्ट स्वीकृति के लिए कोल इंडिया भेजी गयी है. यहां कोयले का अकूत भंडार है. प्रत्येक वर्ष 40 लाख मीट्रिक टन कोयला उत्पादन किया जा सकता है. मौके पर अरगड्डा जीएम संजय कुमार झा, डीके सिंह, सतीश कुमार श्रीवास्तव, पीओ जितेंद्र कुमार, आरके सिन्हा, एएन सिंह, श्रीकांत शर्मा, कैलाश कुमार, दिलीप कुमार, रामाशीष राम, आशुतोष रंजन, अयोध्या करमाली उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है