गिद्दी (हजारीबाग). हेसला व मनुआ गांव के लोगों की बैठक बुधवार को हेसला में हुई. इसकी अध्यक्षता मनोज बेदिया ने की. बैठक में कहा गया कि झारखंड इस्पात प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंधक द्वारा सीएसआर के तहत कई वार्डों को ट्रैक्टर व टोटो दिया गया है, लेकिन हेसला व मनुआ क्षेत्र के वार्ड 11 को कुछ भी नहीं दिया गया है. इस पर नाराजगी व्यक्त की गयी. बैठक में कहा गया कि हेसला व मनुआ गांव फैक्टरी के नजदीक है और यहां के लोग प्रभावित हैं. अगली बैठक 17 अगस्त को हेसला में रखी गयी है. इसका संचालन पिंटू अंसारी ने किया. बैठक में महेश ठाकुर, प्रदीप, राजा खान, गौतम, रमेश, लाल कुमार, संजय, वासुदेव, रोहित, रशिद, अनवर, चरण, राजेश, सरयू, लालधारी, सुरेश, अजय, राजकुमार, उमेश उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है