संवाददाता, रांची/कुजू
आजसू पार्टी के अध्यक्ष सुदेश महतो ने कहा कि 2019 के चुनाव में हमारी जीत हासिल नहीं होने के दो मुख्य कारण थे. पहली भाजपा और आजसू का चुनाव में एक साथ न होना और दूसरा महागठबंधन की सरकार के द्वारा जनता को ऐसे लुभावन वादे, जो आज तक पूरे नहीं हो सके. ये बातें श्री महतो ने शनिवार को कुजू मुरपा तरवाटांड़ में आयोजित मांडू विधानसभा स्तरीय चूल्हा प्रमुख सम्मेलन में कही. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार में प्रखंड से लेकर जिला तक जमीन घोटाला का मामला सामने आ रहा है. यह निश्चित ही जमीनों की डिजिटल डकैती है. ऑनलाइन सुधारने के नाम पर हजारों एकड़ जमीन लोगों के खाते से हटा दिया जाता है. यह पूरे झारखंड में जमीन घोटाले से जुड़ी डिजिटल डकैती है. उन्होंने कहा कि राज्य की जनता ने जिस विश्वास के साथ हेमंत सरकार को सत्ता में लाने का काम किया, वही सरकार आज उनको ठगने व लूटने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार ने चुनाव में जितने भी वायदे किये आज तक उनमें से एक भी वायदा को पूरा नहीं किया. हेमंत सोरेन ने राज्य में इतना भ्रष्टाचार किया कि उनको जेल तक जाना पड़ा. ऐसे मुख्यमंत्री पर जनता कैसे विश्वास करेगी. उन्होंने कहा कि समय आ गया है राज्य में एनडीए की सरकार बने. उन्होंने कहा कि आजसू की एक ही प्राथमिकता है जनता का विकास. उन्होंने कार्यक्रम में आये सभी चूल्हा प्रमुखों से आग्रह किया कि 2019 से सबक लेते हुए पूरी निष्ठा के साथ इस बार के विधानसभा चुनाव में मांडू से तिवारी महतो को जीता कर विधानसभा भेजने का काम करे. इससे पूर्व अतिथियों का स्वागत किलो का फूल माला पहना कर स्वागत किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है