प्रतिनिधि, रामगढ़
रामगढ़ नगर परिषद क्षेत्र के 32 वार्ड में लिये जा रहे होल्डिंग टैक्स में कटौती की मांग को लेकर गुरुवार को शहर में पदयात्रा निकाली गयी. पदयात्रा का नेतृत्व समाजसेवी रवि कुमार ने किया. पदयात्रा छावनी मैदान से शुरू होकर सुभाष चौक जाकर समाप्त हुई. मौके पर रवि कुमार ने कहा कि दो चरणों में आंदोलन किये जायेंगे. पहले चरण के तहत गुरुवार को पदयात्रा निकाली गयी. दूसरे चरण में 18 जून को व्यवहार न्यायालय से नगर परिषद कार्यालय, रामगढ़ तक पदयात्रा निकाली जायेगी. इसके बाद मांगों को लेकर धरना दिया जायेगा. आंदोलन में पूरे रामगढ़ नगर परिषद क्षेत्र के लोग रहेंगे. उन्होंने कहा कि नगर परिषद के सभी वार्ड ग्रामीण क्षेत्र से हैं. यहां सड़क, नाली, बिजली, स्वास्थ्य, पानी की समस्या है. अधिकांश लोग कृषि अथवा दिहाड़ी मजदूरी पर निर्भर हैं. कई घर ऐसे हैं, जो वृद्धा पेंशन से अपना जीवन यापन कर रहे हैं. रोजगार की कमी है. ऐसे में वर्तमान में होल्डिंग टैक्स देना संभव नहीं है. वर्तमान टैक्स में 60 प्रतिशत तक कमी करने व पेंशनधारियों के टैक्स को माफ करने की मांग की जा रही है. पदयात्रा में नंदकुमार महतो नंदू, नीरज मंडल, संजय बनारसी, ललन मुर्मू, अजय बेसरा, विशेश्वर बेदिया, सुनीता देवी, फूल कुमारी देवी, अहिल्या देवी, सीता देवी, शकुंतला देवी, उर्मिला देवी, विमला देवी, संगीता देवी, माधुरी देवी, उषा कुमारी, कंचन देवी, मीना देवी, सुमित्रा देवी, जसोदा देवी, जयमहानी देवी, सावित्री देवी, बुधनी देवी, झुमरी देवी, यशोदा देवी, पूनम देवी, धनेश्वरी देवी, लक्ष्मी देवी, मंजू देवी, सरस्वती देवी, सूरज कुमार, तुलसी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है