24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दैनिक कार्यों में जानकारी के अभाव में होती है 80 फीसदी गलतियां : मुख्य सतर्कता अधिकारी

दैनिक कार्यों में जानकारी के अभाव में होती है 80 फीसदी गलतियां : मुख्य सतर्कता अधिकारी

रजरप्पा. रजरप्पा प्रोजेक्ट स्थित ऑफिसर्स क्लब में सोमवार को सतर्कता विभाग, सीसीएल मुख्यालय के तत्वावधान में प्रोक्योरमेंट विषय पर क्षमता निर्माण कार्यशाला हुई. मुख्य अतिथि सीसीएल के मुख्य सतर्कता अधिकारी पंकज कुमार थे. महाप्रबंधक बिनोद कुमार ने पौधा देकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया. मुख्य अतिथि ने कहा कि दैनिक कामकाज में 80 फीसदी गलतियां सिर्फ जानकारी के अभाव में होती हैं. इसलिए ज्ञान अर्जन जरूरी है. कार्यशाला का उद्देश्य अधिक से अधिक ज्ञान अर्जित करना है. जब सरकारी पैसे से खरीदारी करते हैं, तो इस बात का विशेष ध्यान रखें कि उचित दर पर खरीदारी की जाये. अपने विभाग से संबंधित नियमावली को जरूर पढ़ना चाहिए. महाप्रबंधक श्री कुमार ने रजरप्पा में कार्यशाला का आयोजन कराने पर आभार प्रकट किया. उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण जानकारी मिलेगी और कार्यों में त्रुटियां कम होंगी. कार्यशाला में बरकासयाल, अरगड्डा, कुजू, हजारीबाग एवं बरकाकाना क्षेत्र के 70 अधिकारी शामिल थे. कार्यशाला में एसएपी, जेम पोर्टल, एमएसएमइ एवं विजिलेंस पर चर्चा हुई. कार्यशाला में उप प्रबंधक (सामग्री प्रबंधन) सीसीएल मुख्यालय रमन कटियार, अवनी नंदन, सुरेंद्र शर्मा, सुबोधकांत ने प्रशिक्षण दिया. इस अवसर पर अतिथियों ने पौधरोपण कर पर्यावरण रक्षा का संदेश दिया. कार्यक्रम का संचालन क्षेत्रीय कल्याण पदाधिकारी आशीष झा, क्षेत्रीय प्रशिक्षण पदाधिकारी एस के चौधरी एवं धन्यवाद ज्ञापन स्टाफ अधिकारी (कार्मिक) मनोज कुमार ने किया. मौके पर राजकिशोर, शशांक शरण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें