रामगढ़. बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर लगातार हो रहे अत्याचार के विरुद्ध राष्ट्रीय सनातन समाज ने बुधवार को रामगढ़ शहर में जागरूकता रैली निकाली. इस दौरान शहर वासियों को पांच दिसंबर को होनेवाली हिंदू जनसभा सह आक्रोश रैली में शामिल होने का आह्वान किया गया. विश्व हिंदू परिषद सहित समस्त हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने शहर में लोगों से मिलकर कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की. विश्व हिंदू परिषद के रामगढ़ जिला मंत्री छोटू वर्मा ने कहा कि जिस प्रकार बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमला किया जा रहा है, उसके विरुद्ध सभी सनातनी लोगों से आह्वान है कि पांच दिसंबर को रामगढ़ के जिला मैदान सिद्धो-कान्हू मैदान में हिंदू जनसभा सह आक्रोश रैली में सनातनी शामिल होकर एकता का परिचय दें. जागरूकता मार्च में राजेश ठाकुर, बिरजू गोयनका, संतोष सिंह, रवि मिश्रा, रवि चंद्रवंशी, पप्पी बजरंगी, अनामिका श्रीवास्तव, मणिशंकर ठाकुर, अंशु पांडे, आदित्य सिंह, कुणाल दास, आयुष, तरुण, सुमित, आदित्य सिंह शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है