21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जयराम ने महिलाओं और युवतियों के साथ किया करम नृत्य

जयराम ने महिलाओं और युवतियों के साथ किया करम नृत्य

प्रतिनिधि, चितरपुर/गोला/दुलमी

झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति ने चितरपुर, गोला और दुलमी प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार को करम महोत्सव का आयोजन किया. इसमें पार्टी के सुप्रीमो जयराम महतो ने करमा पर्व के महत्व की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि आप जो भी कार्य करें, उस पर गर्व करें. खास कर किसानों को गर्व महसूस करना चाहिए. किसान ही अन्नदाता हैं. इसके बाद भी राज्य के लोग राशन और पेंशन के लिए लाइन लग रहे हैं. अगर यही नौबत रही, तो आधा किलो अनाज के लिए भी हमें परेशान होना होगा. उन्होंने गोला के डभातू स्थित किसान हाई स्कूल के मैदान में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जेबीकेएसएस के प्रति जिस तरह आपलोगों का उत्साह है, यही उत्साह चुनाव तक बनाये रखें. विधानसभा चुनाव में रामगढ़ सीट से ही राजधानी का सीधा मुकाबला होगा. आपलोग तैयार रहें. सही तरीके से घेराबंदी होगी. इस दौरान उन्होंने करम अखाड़ा में महिलाओं और युवतियों के साथ करम नृत्य किया. मौके पर केंद्रीय महामंत्री संतोष चौधरी, देवेंद्र महतो, अशोक चक्रपाणि, पवन महतो, सहदेव महतो, संतोष राज, रोमा निगम, पांडव महतो, सुजीत कुमार, लखेश्वर महतो, डब्लू महतो, कुलदीप महतो, देवचरण महतो, भागीरथ प्रजापति, आनंद कुमार महतो, मुख्तार अंसारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें