उरीमारी. उरीमारी ओपी क्षेत्र के पसेरिया जंगल रोड के किनारे रविवार की शाम चार जिंदा बम (सुतली बम) मिलने से दहशत फैल गया. रजरप्पा से बड़कागांव लौट रहे कांवरियों ने बम को देखने के बाद इसकी सूचना बड़कागांव थाना पुलिस को दी. बड़कागांव पुलिस ने तुरंत उरीमारी ओपी पुलिस को सूचित किया. मौके पर पहुंची उरीमारी पुलिस बमों को उठा कर अपने साथ ले गयी. ओपी प्रभारी ने मामले में कहा कि पानी में भीगने के कारण सभी बम डिफ्यूज स्थिति में है. इसके फटने की संभावना नहीं थी. हालांकि, पुलिस मामले की जांच शुरू कर चुकी है. बम बरामदगी के दौरान पुलिस पसेरिया से थोड़ी दूरी पर जरजरा में सुरक्षा कारणों से वाहन जांच अभियान चला रही थी. कांवरियों ने बताया कि बड़कागांव जाने के क्रम में उन्होंने देखा कि बाइक सवार कुछ लोग रोड के किनारे कुछ रखकर भाग गये. उत्सुकतावश वहां जाकर देखा, तो वहां चार बम रखे थे. इसके बाद इसकी सूचना बड़कागांव थाना पुलिस को दी गयी. इधर, कयास लगाया जा रहा है कि आपराधिक प्रवृति के लोग क्षेत्र में किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे, लेकिन पुलिस की जांच के कारण उनकी योजना पर पानी फिर गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है