Jharkhand News: दूषित जलापूर्ति को लेकर अरगड्डा जीएम संजय कुमार झा ने बुधवार को गिद्दी सी का दौरा किया. उन्होंने पेयजलापूर्ति के स्थलों, नवनिर्मित पानी टंकी व गिद्दी सी क्लब का निरीक्षण किया. मजदूर नेताओं ने उन्हें बताया कि पिछले 10 दिन से मजदूर क्वार्टरों में दूषित पेयजल की आपूर्ति की जा रही है.
जीएम संजय कुमार झा ने मजदूर नेताओं को आश्वासन दिया कि जिस बंद क्वायरी से पेयजलापूर्ति की जा रही है, वहां से जलापूर्ति अब नहीं करायी जायेगी. दूसरी बंद क्वायरी से मजदूर क्वार्टरों में जलापूर्ति करायी जायेगी. उन्होंने इसके लिए पाइप लाइन सहित अन्य कार्य दो-तीन दिनों में पूरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि यहां का क्लब निश्चित रूप से जर्जर है.
नये सिरे से क्लब का निर्माण कराया जायेगा. मौके पर पीओ जितेंद्र कुमार, गौरव तिवारी, अंशु कुमार, नागेश्वर, रवि कुमार, राजेश शर्मा, मजदूर नेता जन्मेजय सिंह, मधुसूदन सिंह, जवाहर यादव, कृष्ण कुमार सिंह, युगल राम, दिनेश गोप, सतीश कुमार, सियाराम साह, विजय कुमार, विनोद सिंह, संतू बेदिया उपस्थित थे.