Jharkhand News. चितरपुर प्रखंड क्षेत्र के सांडी स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल का पुस्तकालय अब ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए मददगार साबित होगा. क्षेत्र के दूसरे विद्यालय के बच्चे भी पुस्तकालय में नि:शुल्क पढ़ाई कर पायेंगे. बुधवार को झारखंड प्रक्षेत्र जॉन – डी के सहायक क्षेत्रीय अधिकारी सह प्राचार्य डॉ एसके शर्मा ने विद्यालय के पुस्तकालय को विद्यालय अवधि के बाद शाम 4:30 से 5:30 तक क्षेत्र के बच्चों के लिए खोलने का निर्देश दिया है.
इस अवधि में पुस्तकालय के शिक्षक भी मौजूद रहेंगे. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को डीएवी के पुस्तकालय शिक्षक गाइड करेंगे. इस दौरान पुस्तकालय शिक्षक जगन्नाथ प्रसाद के नेतृत्व में बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने गांवों में जागरूकता अभियान चलाया.