20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेएसपी पतरातू में मनायी गयी ओपी जिंदल की जयंती

जेएसपी पतरातू में मनायी गयी ओपी जिंदल की जयंती

प्रतिनिधि, भुरकुंडा

जेएसपी पतरातू में बुधवार को ओपी जिंदल बाऊजी की जयंती मनायी गयी. सर्वप्रथम स्थानीय हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना कर उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित किया गया. सुंदर पाठ का आयोजन हुआ. इसके बाद जिंदल आशा में विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के साथ प्लांट प्रमुख आशीष जैन, एचआर प्रमुख अजय झा व प्लांट के सभी विभागों के प्रमुखों ने केक काटा. बच्चों के बीच उपहार का वितरण किया गया. बिरहोर कॉलोनी डाड़ीडीह में भंडारे के बाद बिरहोर परिवारों के बीच वस्त्र का वितरण किया गया. प्लांट प्रमुख आशीष जैन ने कहा कि ओपी जिंदल महान दूरदृष्टा थे. मातृभूमि के प्रति प्रेम से प्रेरित होकर उन्होंने भारत को आत्मनिर्भरता की राह दिखायी. उन्होंने अपनी मेहनत व प्रतिबद्धता से ओपी जिंदल ग्रुप जैसे विशाल औद्योगिक समूह की स्थापना की, जो आज राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. एचआर प्रमुख अजय झा ने कहा कि ओपी जिंदल महान व्यक्तित्व व प्रेरणा स्रोत थे. उनकी दूरदर्शिता का अनुमान इस बात से लगाया जा सकता है कि आज से 50 साल पहले ही उन्होंने आत्मनिर्भर भारत का सपना देख लिया था. देश का भाग्य बदलने में अग्रणी भूमिका निभाने लगे थे. इस अवसर पर ओपी जिंदल स्कूल में भी उनकी तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया. बच्चों को उनके आदर्शों को अपनाने की बात कही गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें