पंकज सोनी, बरकाकाना
पतरातू प्रखंड की घनी आबादी वाली दुर्गी बस्ती में बिजली के तार, पोल, ट्रांसफॉर्मर दुर्घटना को आमंत्रण दे रहे हैं. दुर्गी बस्ती के कर्बला चौक में बिजली सर्विस का केबल कई घरों के दरवाजे से सटा हुआ है. कर्बला चौक पर लगा पोल टेढ़ा हो गया है. कर्बला चौक से दस कदम की दूरी पर ही बिजली का सर्विस केबल जमीन से सटा हुआ है. ग्रामीणों ने इसकी शिकायत बिजली विभाग के अधिकारियों से की, लेकिन अभी तक कोई भी सकारात्मक पहल नहीं की गयी है. बाजार मुहल्ले में लगे ट्रांसफॉर्मर को जिन दो पोल के सहारे लगाया गया है, इसमें से एक पोल ऊपर की ओर से टूट गया है. इससे इंसुलेटर लोहे के एंगल के साथ लटका हुआ है. इससे कभी भी दुर्घटना हो सकती है. ट्रांसफॉर्मर से दुर्गी बस्ती व बाजार क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति होती है. कई बार टूटे पोल को बदलने की शिकायत की गयी है. हेहल सब स्टेशन से 11 हजार का हाइटेंशन तार खेत से होते हुए दुर्गी के विभिन्न क्षेत्रों से गुजरा है. हाइटेंशन तार जमीन से मात्र 10-15 फीट के ऊपर से गुजरा है. कई जगह तार लटके होने के कारण तार की ऊंचाई मात्र आठ-दस फीट है. ग्रामीण अपने कृषि कार्य के लिए भी मशीनों को खेतों में ले जाते हैं.
क्या कहते हैं जनप्रतिनिधि व ग्रामीण : मुखिया मौकिम आलम, पंसस फरीद अंसारी, ग्रामीण इबरार आलम, जितेंद्र मुंडा ने बताया कि कर्बला चौक में केबल की जमीन से सटे होने तथा कई लोगों के दरवाजे पर होने, टेढ़े पोल की शिकायत बीते दो माह में कई बार लिखित व मौखिक की गयी है. शिकायत के बाद बिजली विभाग के अधिकारी व कर्मी कर्बला चौक पहुंचे व देख कर चले गये. ग्रामीणों ने बिजली विभाग को पूरा सहयोग करने की बात भी कही है. दुर्गी बाजार वाले ट्रांसफॉर्मर की शिकायत करने पर पूर्व जेइ, वर्तमान जेइ व बिजली विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मी स्थिति को देख चुके हैं. एक साल बीत जाने के बाद भी कोई पहल नहीं की गयी. तार टेढ़े रहने की शिकायत भी बिजली विभाग से की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है