प्रतिनिधि, रामगढ़
नगर परिषद कार्यालय के समीप झारखंड लोकल बॉडी इंप्लाइज फेडरेशन के आह्वान पर नगर परिषद के दैनिक कर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल शुक्रवार से शुरू हुई. इसकी अध्यक्षता रामगढ़ इकाई के अध्यक्ष रंजीत गोप ने की. इससे पूर्व, नगर परिषद के दैनिक कर्मी नारेबाजी करते हुए नगर परिषद कार्यालय के मुख्य द्वार तक पहुंचे. इसके बाद अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी. मौके पर वक्ताओं ने कहा कि जब तक हमारी छह सूत्री मांगें पूरी नहीं की जायेंगी, तब तक हमलोगों की हड़ताल जारी रहेगी. कहा कि सभी दैनिक कर्मी हड़ताल पर डटे रहेंगे. राज्य सरकार को हमारी मांगें हर हाल में माननी होगी. मौके पर मुमताज अंसारी, प्रकाश राम, शिवा राम, अशोक महतो, संजय ठाकुर, सूरज कुमार, चंदन कुशवाहा, राजेंद्र कुमार ठाकुर, अमित सागर, अंजु देवी, मोहब्बती देवी मौजूद थे.
छह सूत्री मांगें : निकाय में कार्यरत श्रमिक, दैनिक व मानदेय कर्मियों को स्थायी करने, निकाय कर्मियों के वेतन भुगतान के लिए शत -प्रतिशत राशि सरकार द्वारा आवंटित करने, निकाय से सेवानिवृत्त होने पर सभी तरह का भुगतान सरकारी कोष से करने, निकाय निगम के उच्चतर पदों पर निकाय कर्मियों से प्रोन्नति प्रदान करने, आउटसोर्सिंग मजदूरों का भुगतान सीधे सरकारी कोष से करने और बीमा/चिकित्सा सेवा दिलाने की मांगें शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है