मांडू. स्वास्थ्य विभाग के निदेशक प्रमुख, रांची के डॉ सीके शाही ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मांडू का निरीक्षण किया. इस दौरान अस्पताल परिसर में अफरा -तफरी का माहौल रहा. जो चिकित्सक व कर्मी इधर -उधर थे, आनन फानन में अपने कक्ष में पहुंचे. निरीक्षण के दौरान निदेशक प्रमुख ने प्रसव कक्ष, दंत चिकित्सालय, आंख जांच केंद्र, दवा भंडारण, ब्लड बैंक का निरीक्षण किया. निदेशक ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रश्मि रोमिला सांगा की खोज की, तब उनको पता चला कि वह अवकाश पर है. उन्होंने अपना प्रभार दंत चिकित्सक डॉ जेनी सिंह को दिया है. इस पर निदेशक प्रमुख ने आपत्ति जताते हुए कहा कि उन्हें किसी वरीय चिकित्सक को प्रभार देना चाहिए था. निरीक्षण के बाद निदेशक प्रमुख डॉ सी के शाही ने पत्रकारों से कहा कि यहां की व्यवस्था ठीक नहीं है. सभी जगह गंदगी और चिकित्सक व कर्मी मनमानी ढंग से कार्य कर रहे हैं. इसे ठीक करने की जरूरत है. निदेशक प्रमुख ने अस्पताल परिसर के शौचालय में गंदगी देख भड़क गये. अस्पताल कर्मियों को सफाई करने का निर्देश दिया. मांडू अस्पताल के निरीक्षण के दौरान कई चिकित्सक व कर्मी अस्पताल परिसर से नदारद थे. इस पर निदेशक ने उपस्थिति पंजी को देख कर डॉ अनुभा कुमारी, डॉ रिप्पी कुमारी, डॉ अरविंद कुमार, जितेंद्र ठाकुर, अयोध्या महतो, शंकर महतो, महेंद्र महतो की हाजिरी काट दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है