29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केदला : परियोजना में कोयला उत्पादन से लेकर ट्रांसपोर्टिंग कार्य तक ठप

केदला : परियोजना में कोयला उत्पादन से लेकर ट्रांसपोर्टिंग कार्य तक ठप

प्रतिनिधि, केदला

सुप्रीम कोर्ट द्वारा एसटी -एसी जाति के आरक्षण में वर्गीकरण एवं क्रीमी लेयर लागू करने के प्रस्ताव के विरोध में बुधवार को भारत बंद का केदला में व्यापक असर देखने को मिला. बंद समर्थकों ने कोयला उत्पादन से लेकर ट्रांसपोर्टिंग कार्य को ठप करा दिया. केदला में झारखंड पंद्रह नंबर, चोपड़ा मोड़, हाउसिंग, झरना बस्ती व चार नंबर में नाका लगा कर सड़क को जाम कर दिया. इमरजेंसी सेवा चालू थी. बंद का सबसे ज्यादा नुकसान सीसीएल को हुआ. सीसीएल की झारखंड उत्खनन परियोजना में चार घंटे तक कोयला उत्पादन बंद रहा. कोयला ट्रांसपोर्टिंग व लोकल सेल का कार्य दिन भर ठप रहा. सीसीएल की परेज पूर्वी उत्खनन परियोजना में भी कोयला ट्रांसपोर्टिंग व लोकल सेल बंद रहा. निजी स्कूली बस को सड़क पर रोक दिया गया. इसके कारण बच्चे स्कूल नहीं जा पाये. जाम के कारण केदला वाशरी, परेज, केयूजीपी, केओसीपी व झारखंड परियोजना के कामगार समय पर ड्यूटी नहीं पहुंच पाये. बंद को देखते हुए वेस्ट बोकारो ओपी प्रभारी सदानंद कुमार क्षेत्र का भ्रमण करते दिखे. हाउसिंग मोड़ में झामुमो के मांडू प्रखंड अध्यक्ष नरेश हांसदा व बालेश्वर तुरी के नेतृत्व में सकलदेव करमाली, मनोज राम, शमीम, विनोद हांसदा, दिनेश हांसदा, मनाराम मुर्मू, प्रमोद करमाली, संजय मुर्मू, चरका तुरी, रामचंद्र राम ने सुबह छह बजे से रोड को जाम कर दिया. इचाकडीह पंचायत मुखिया रमेश राम व वार्ड सदस्य सुनील करमाली ने झारखंड 15 नंबर, केदला तीन नंबर, केदला प्रोजेक्ट की दुकानों को बंद करा दिया. झारखंड परियोजना का कार्य भी ठप करा दिया.

मौके पर लखन रजवार, देवनंदन रजवार, बलभद्र दास, जागेश्वर महली, रवि रजवार, धनेश्वर रजवार, आकाश करमाली, राजेश करमाली, अर्जुन राम, छोटेलाल मांझी, जानकी रजवार, विजय राम, जगदीश रजवार, मनोज राम, सुखराम मांझी, नरेश रजवार, राजू शामिल थे. झरना बस्ती के समीप भी झामुमो नेता कन्हैया कुमार, हीरा लाल, नागेश्वर राम, रवि कुमार, सुनील ने सड़क को जाम कर दिया. चोपड़ा मोड़ के पास भी मासस नेता बसंत कुमार की देखरेख में सड़क को जाम कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें