19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड की अस्मिता से जुड़ा है खोरठा भाषा : बीएन ओहदार

चितरपुर प्रखंड क्षेत्र के सुकरीगढ़ा लारी स्थित डॉ एस राधाकृष्णन में खोरठा भाषा साहित्य संस्कृति परिषद रामगढ़ द्वारा श्रीनिवास पानुरी जयंती सह खोरठा दिवस मनाया गया

श्रीनिवास पानुरी जयंती सह खोरठा दिवस मना फोटो फाइल : 25 चितरपुर के – कार्यक्रम में पुस्तक व पत्रिका का विमोचन करते अतिथिगण :- खोरठा भाषा के तीन पुस्तक व दो पत्रिका का हुआ विमोचन :- क्षेत्रीय भाषा को बढ़ावा देने पर दिया बल चितरपुर. चितरपुर प्रखंड क्षेत्र के सुकरीगढ़ा लारी स्थित डॉ एस राधाकृष्णन में खोरठा भाषा साहित्य संस्कृति परिषद रामगढ़ द्वारा श्रीनिवास पानुरी जयंती सह खोरठा दिवस मनाया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से परिषद के अध्यक्ष डॉ बीएन ओहदार, डॉ अनाम ओहदार, डॉ विनोद कुमार, महेंद्र नाथ गोस्वामी, कॉलेज के सचिव संजय कुमार प्रभाकर, मनीष कुमार, डॉ राजेश महतो, डॉ शशि शामिल हुए. अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. अध्यक्ष श्री ओहदार ने श्रीनिवास पानुरी के संघर्षों पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि खोरठा भाषा झारखंड की अस्मिता से जुड़ा है और इसकी पढ़ाई प्राथमिक स्तर से ही शुरू करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जो भी प्रतियोगी परीक्षाएं आयोजित की जाती है, उसमें क्षेत्रीय भाषा अनिवार्य रूप से शामिल करना चाहिए. इस दौरान अतिथियों ने खोरठा विषय से संबंधित तीन पुस्तक और दो पत्रिका तितकी, कोकिला, तोंय जनी लागें, जरक, फूनगी का विमोचन किया. साथ ही क्षेत्रीय गायक सुकुमार, बसु बिहारी, महेंद्र गोस्वामी सुधाकर, प्रदीप कुमार दीपक ने खोरठा गीत गाकर माहौल को खुशनुमा बनाया. तत्पश्चात झारखंड के विभिन्न जिलों से पहुंचे खोरठा विषय के साहित्यकारों ने एक साथ सामूहिक भोज का लुत्फ उठाया. इससे पूर्व अतिथियों का स्वागत शॉल और मोमेंटो देकर किया गया. कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर दिनेश कुमार दिनमणि ने किया. मौके पर परितोष कुमार प्रजापति, इम्तियाज गदर, शांति भारत, श्यामसुंदर महतो, सरजू महतो, रामशरण विश्वकर्मा, आर सोनार, पॉवेल कुमार, अशोक कुमार, विनोद रशलीन, कंचन वर्णवाल, अहिल्या कुमारी, मुंशी महतो, रितु घासी, भुनेश्वर महतो, मुक्तेश्वर तुरी सुरेंद्र रजवार, दिनेश दिनमणि, पूर्णकांत ठाकुर, कलाम रशीदी, योगेंद्र प्रसाद, लक्ष्मी नारायण महतो, ओमप्रकाश महतो, कुलेश्वर महतो, गुड्डू ओहदार, पाली ओहदार सहित कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें