मांडू. मांडू पुलिस ने रविवार को एनएच 33 स्थित अंकित होटल के समीप अवैध स्टीम कोयला लदे ट्रक को जब्त करते हुए चालक को गिरफ्तार किया. जब्त ट्रक में करीब 25 मीट्रिक टन अवैध स्टीम कोयला लदा है. जानकारी के अनुसार, बोकारो जिला से अवैध स्टीम कोयला लोड कर ट्रक (बीआर02एए/3284) हजारीबाग की ओर जा रहा था. इस दौरान सूचना के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए बीसमाइल एनएच 33 पर वाहन चेकिंग लगा कर उक्त ट्रक को पकड़ लिया. चालक अखिलेश पासवान (पिता स्व नंदकिशोर पासवान, जिला रोहतास, बिहार) को गिरफ्तार कर लिया. मांडू पुलिस ने मामला दर्ज किया है. उधर, रामगढ़ एसपी अजय कुमार के निर्देश पर कुजू पुलिस ने कुजू डायवर्सन से स्क्रैप लदे एक ट्रक को जब्त करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. तीनों पर मामला दर्ज कर रविवार को जेल भेज दिया. कुजू ओपी प्रभारी दिगंबर पांडेय ने बताया कि एसपी को गुप्त सूचना मिली कि हजारीबाग से रामगढ़ की ओर स्क्रैप लदा ट्रक (जेएच02एए-9786) आ रहा है. कुजू डायवर्सन के पास वाहनों की जांच शुरू की गयी. ट्रक की छानबीन करने पर उसमें स्क्रैप लदा पाया गया. जब चालक से स्क्रैप से संबंधित कागजात की मांग की, तो वह नहीं दिखाया. गिरफ्तार लोगों में खुर्शीद अंसारी, सिराजुद्दीन कुरैशी व रतवे निवासी नरेश ठाकुर शामिल हैं. सभी को जेल भेज दिया गया. मौके पर कुजू ओपी के सअनि तलेबर महतो सहित जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है