कुजू. करमा दक्षिणी पंचायत के धनबेड़वा गांव के एक आवास से शनिवार को पुलिस ने हड़िया बेचने वाली महिला का शव बरामद किया. उसकी पहचान सुलेखा देवी (38 वर्ष) पति स्व जैना मुंडा बारलोंग मुंडा टोला निवासी के रूप में हुई है. यह मामला कुजू ओपी क्षेत्र का है. बताया जाता है कि सुलेखा पिछले चार से पांच दिन से किराये पर रह कर हंड़िया बेच कर जीविकोपार्जन कर रही थी. इस बीच, घर वाले भी उससे मिल कर गये थे. घटना के दिन ग्रामीणों ने भी सुलेखा को सुबह में ठीक-ठाक देखा था. इसके एक -दो घंटे बाद क्षेत्र में उसकी मौत की खबर फैल गयी. घर वालों को इसकी सूचना दी गयी. जब घर वाले पहुंचे, तो देखा कि उसका शव पड़ा है. कान के नीचे किसी हथियार से चोट लगे होने का निशान है. मृतिका के पुत्र अमित मुंडा, बेटी नेहा, प्रियंका व बहू सीमा मुंडा ने ओपी प्रभारी दिगंबर पांडेय के समक्ष सुलेखा देवी की हत्या करने का आरोप लगाया है. ओपी प्रभारी ने आवेदन देने की बात कहते हुए पंचनामा कर शव को रामगढ़ सदर अस्पताल में अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है