रामगढ़. अबुआ आवास योजना के तहत चल रहे कार्यों को लेकर बुधवार को उपायुक्त चंदन कुमार ने वीडियो कांफ्रेंसिंग की. कांफ्रेंसिंग में उपायुक्त ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में अबुआ आवास योजना के तहत लाभुकों को द्वितीय व तृतीय किस्त की राशि के भुगतान की प्रखंडवार समीक्षा करते हुए तीव्र गति से लाभुकों को राशि का भुगतान करने का निर्देश प्रखंड विकास पदाधिकारियों को दिया. उपायुक्त ने कहा कि जिन लाभुकों को राशि भुगतान के बाद भी निर्माण कार्य नहीं कराया जा रहा है, उन्हें नोटिस दिया जाये. वित्तीय वर्ष 2024-25 के अंतर्गत प्रखंडों को अबुआ आवास योजना के तहत उपलब्ध कराये गये लक्ष्य के विरुद्ध अब तक हुए कार्यों की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को शत प्रतिशत लाभुकों का पंजीकरण कराने का कार्य त्वरित रूप से पूर्ण करते हुए आगे की कार्रवाई करने को कहा. वीडियो कांफ्रेसिंग में उप विकास आयुक्त, प्रखंड विकास पदाधिकारियों सहित अन्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है