पतरातू: रामगढ़ के पतरातू प्रखंड की विभिन्न पंचायतों की विकास योजना की राशि को साइबर अपराधियों ने गायब कर दिया है. शनिवार को प्रखंड के कई पंचायत सेवकों व मुखियाओं ने थाने में प्राथमिक दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. इसमें कहा गया है कि पंचायत का खाता एचडीएफसी बैंक में संचालित है. जब उन लोगों ने बैंक जाकर खाता अपडेट किया, तो उन्हें पता चला कि कोलकाता से एटीएम द्वारा फर्जी तरीके से पंचायत की राशि की निकासी कर ली गयी है. पैसे निकासी की खबर के बाद प्रखंडों व विभिन्न पंचायतों के मुखियाओं के होश उड़ गये. सभी पंचायतों के मुखिया अपने अकाउंट को अपडेट कराने में लगे हैं.
पतरातू प्रखंड की देवरिया पंचायत से 1,05000, पाली पंचायत से 4,60000, चिकोर पंचायत से 2,00000, पीरी पंचायत से 1,90000, कनडेर पंचायत से 47,0000, बुद्ध बाजार चीफ हाउस पंचायत से 1,60,500, साकुल पंचायत से 51, 0000, डुडगी पंचायत से 57,000, कुरसे पंचायत से 2,85,000, लपंगा पंचायत से 2,00000 रुपये की निकासी कर ली गयी है. अन्य पंचायतों का बैंक अकाउंट अपडेट किया जा रहा है. संभावना जतायी जा रही है कि और भी पंचायतों से पैसे की निकासी की गयी होगी.
Also Read: रामगढ़ के कुजू में लहलहाने लगी है सरसों की फसल, किसानों को अच्छी पैदावार होने की उम्मीद
विभिन्न पंचायतों से राशि निकलने पर पतरातू प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार गुप्ता ने बताया कि मामले को लेकर थाने में आवेदन दिया गया है.