21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

..तीन वर्षों से चल रहे जमीन विवाद का हुआ निबटारा

महिला जनाधिकार मंच रामगढ़ की देखरेख में कोठार सरना स्कूल में तीन वर्षों से अधिक समय से जमीन विवाद चल रहा था.

महिला जन अधिकार मंच निरंतर समाज हित के लिए कार्य कर रहा है : मधु गुप्ता

रामगढ़. महिला जनाधिकार मंच रामगढ़ की देखरेख में कोठार सरना स्कूल में तीन वर्षों से अधिक समय से जमीन विवाद चल रहा था. यह विवाद थाना व कोर्ट तक पहुंचा. परंतु इस विवाद का समाधान पंचायती नहीं निकल सका. इस विवाद का निपटारा पंचायती कर किया गया. पंचायती में महिला जनाधिकार मंच की अध्यक्ष मधु गुप्ता, पूर्व मुखिया 20 सूत्री दिनेश मुंडा, दशरथ चौधरी, प्रेमचंद, सुरेश महतो व गांव के कई ग्रामीण मौजूद थे. इस दौरान दोनों पक्षों द्वारा समस्या के हल के लिए रखे गये प्रस्ताव पर विस्तार से चर्चा की गयी. बताया गया कि पिछले ढाई तीन साल से दोनों पक्षों में जमीन विवाद को लेकर लड़ाई-झगड़ा, मारपीट, गाली-गलौज आम था. अब इसे लेकर कोई अप्रिय घटना ना घटे, इसलिए पंचायती कराने को लेकर दोनों पक्षों सहमति की गयी. पंचायती में शामिल पंचों ने दोनों पक्षों की बात सुनकर सर्वसम्मति से निर्णय दिया जिसे दोनों पक्षों ने स्वीकार किया. साथ ही पंचों का आभार प्रकट किया. आश्वासन दिया कि दोनों पक्ष भविष्य में आपस में मिलकर रहेंगे. मौके पर मधु गुप्ता ने पंचायती के बाद कहा कि महिला जनाधिकार मंच लगातार समाज हित में कार्य कर रहा है. बैठक में देवधारी ठाकुर, देवचरण ठाकुर, राजेंद्र ठाकुर, कपिल ठाकुर, संतोष ठाकुर, दिनेश शर्मा, प्रेम शर्मा, दीपक शर्मा, आशीष शर्मा, विनोद ठाकुर, अमित ठाकुर, कृष्णा ठाकुर, सुरेंद्र महतो व कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें