उरीमारी. सेल संचालन समिति सौंदा बस्ती रैयत खतियानी विस्थापित प्रभावित एससी एसटी के बैनर तले ग्रामीणों ने सयाल डी परियोजना पदाधिकारी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन के बाद प्रबंधन को मांग पत्र सौंपा. समिति ने सयाल डी लोकल सेल को अविलंब चालू करने, लोकल सेल में प्रतिमाह 20 हजार टन कोयला का डीओ देने, सौंदा बस्ती पारटांड़ व सौंदा टिपला क्षेत्र में बंद खदान से निकलने वाली जहरीली गैस को बंद करने, सौंदा बस्ती टोंगरी टोला में निर्माणाधीन डायवर्सन रोड को जल्द चालू करने, आउटसोर्सिंग कंपनी द्वारा ओबी डंप के कारण टोंगरी टोला में क्षतिग्रस्त हुए पाइप लाइन की मरम्मत कराने की मांग की है. समिति ने कहा है कि यदि सभी मांगों को सात दिनों के अंदर पूरा नहीं किया गया, तो आंदोलन शुरू कर दिया जायेगा. मांग पत्र साैंपने वालों में जीतराम बेदिया, पवन कुमार बाउरी शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है