रामगढ़. आयुष्मान आरोग्य मंदिर मारंगमरचा ने देश के राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक को पूरा करते हुए देश के आयुष्मान आरोग्य मंदिर के उच्च श्रेणी में 88.6 अंक के साथ नाम दर्ज कर लिया है. उक्त जानकारी जिला सिविल सर्जन डॉ महालक्ष्मी प्रसाद ने दी. बताया कि रामगढ़ जिले के आयुष्मान आरोग्य मंदिर मारंगमरचा को नेशनल क्वाालिटी स्टैंडर्ड के लिए आकलन किया गया था. मारंगमरचा में उपलब्ध कराने वाली सेवाओं को सात पैकेज के आधार पर आकलन किया गया. इसमें केंद्र में गर्भावस्था, परिवार नियोजन, किशोरावस्था, संचारी रोग व गैर संचारी रोग के साथ-साथ सामान्य बीमारियों के इलाज की सुविधाओं की उपलब्धता शामिल है. इस आरोग्य मंदिर को तीन साल तक प्रतिवर्ष डेढ़ लाख की राशि पुरस्कार के रूप में मिलेगी. सीएस ने बताया कि यह हर्ष की बात है कि पहला आयुष्मान आरोग्य मंदिर मारंगमरचा को एनक्यूएएस सर्टिफिकेशन की उपलब्धि मिली है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है