प्रतिनिधि, रामगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर 23 नवंबर को मतगणना होगी. मतगणना की पूर्व संध्या पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने मतगणना कार्य में लगे दंडाधिकारियों, प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों एवं कर्मियों को रामगढ़ कॉलेज में मतगणना से संबंधित जानकारी दी. मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने सभी को शांतिपूर्ण व निर्धारित नियमों का पालन सुनिश्चित करते हुए कार्य पूर्ण करने, आपसी समन्वय के साथ कार्य करने का निर्देश दिया. उन्होंने सभी को मतगणना के दिन निर्धारित समय पर अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर उपस्थित रह कर कार्यों का निर्वाह करने को कहा. उपायुक्त ने सभी से कहा कि वह अपने कार्यों को लेकर किसी प्रकार की दुविधा में नहीं रहें. ऐसी स्थिति में वरीय अधिकारियों से समन्वय करने को कहा. मौके पर उपायुक्त ने मतगणना के दिन यातायात व्यवस्था काे सुचारू रूप से संचालन करने, सफलतापूर्वक मतदान संपन्न कराने का निर्देश दिया. मतगणना सुबह आठ बजे शुरू होगी : 23 नवंबर को सुबह आठ बजे से रामगढ़ महाविद्यालय में बनाये गये मतगणना केंद्र पर मतगणना शुरू होगी. बड़कागांव के लिए 20 टेबल पर 23 राउंड व रामगढ़ के लिए 20 टेबल पर 20 राउंड की मतगणना होगी. पोस्टल बैलेट पेपर की भी गिनती की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है