18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस ने किया तीन मामलों का उद्भेदन, पकड़े गये अपराधी

पुलिस ने किया तीन मामलों का उद्भेदन, पकड़े गये अपराधी

रामगढ़. पुलिस अधीक्षक ने शनिवार को प्रेसवार्ता कर रजरप्पा व पतरातू थाना क्षेत्र के तीन अलग-अलग मामलों का उदभेदन किया. प्रेस वार्ता में एसपी ने बताया कि रजरप्पा थाना क्षेत्र के मायल में नौ-दस जून की रात तीन घरों व स्कूल में चोरी हुई थी. इसका उदभेदन करते हुए वारदात में शामिल एक चोर को पकड़ा गया है. उसकी निशानदेही पर घरों से चोरी के अधिकांश सामान को बरामद कर लिया गया है. इस मामले के उदभेदन के लिए एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में टीम गठित की गयी थी. इसमें रजरप्पा थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडेय, एसआइ अशोक कुमार, रंजीत कुमार महतो व निरंजन कुमार सिंह शामिल थे. पकड़े गये लोगों में मायल निवासी खुर्शीद आलम व चोरी के सामान के खरीदार रजरप्पा सोनार मुहल्ला निवासी पवन कुमार शामिल हैं.

तालाटांड़ के पेट्रोल पंप के फायरिंग कांड का अभियुक्त हुआ गिरफ्तार : पतरातू थाना क्षेत्र के तालाटांड़ स्थित पेट्रोल पंप पर छह जून की शाम लगभग आठ बजे फायरिंग की घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों में से एक को गिरफ्तार कर लिया गया है. एसपी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने अपराधियों को पकड़ने के लिए कारगर कदम उठाया. रोचाप पतरातू के रहने वाले चांद खान को गिरफ्तार किया गया. उसने अपने अपराध को स्वीकार कर लिया. घटना में इस्तेमाल पल्सर बाइक (जेएच24सी 3143) को भी बरामद कर लिया गया है. अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

रंगदारी मांगने के मामले में सूरज साव गिरफ्तार : पतरातू थाना क्षेत्र निवासी प्रेम पांडेय (पिता राम कुमार पांडेय) से विकास तिवारी गिरोह के सदस्य द्वारा फोन पर रंगदारी की मांग की गयी थी. इस मामले में संज्ञान लेते हुए एसपी ने विशेष टीम का गठन किया. पुलिस ने दिगवार, थाना मांडू निवासी सूरज साव (पिता विनोद साव) को गिरफ्तार किया. रंगदारी मांगने के लिए इस्तेमाल किये गये दो मोबाइक फोन को भी जब्त किया गया. छापेमारी दल में एसडीपीओ पतरातू वीरेंद्र कुमार राम, निरीक्षक योगेंद्र कुमार, थाना प्रभारी शिवलाल कुमार गुप्ता, एसआइ प्रदीप कुमार रजक, अजीत कुमार शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें