उरीमारी. चानो गांव के शिव मंदिर प्रांगण में मंडा पर्व धूमधाम से मनाया गया. 105 भोक्ता व 105 सोखताइनों ने लोटन सेवा, फूलखूंदी आदि अनुष्ठानों में हिस्सा लिया. भोक्ताओं ने बनस झूला पर झूलकर अपनी आस्था प्रकट की. मुख्य अतिथि बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि मंडा पर्व से गांवों में सुख-समृद्धि आती है. यह ग्रामीणों की आपसी एकजुटता का भी प्रतीक है. इस अवसर पर पुरुलिया से आये छऊ नृत्य कलाकारों ने अपने नृत्य से लोगों का मन मोह लिया. मौके पर विशेश्वर चौबे, मो तबस्सुम, शमशेर आलम उपस्थित थे. आयोजन को सफल बनाने में दिलेश्वर महतो, प्रभु महतो, रामचंद्र महतो, मोतीलाल गंझू, बासुदेव महतो, कारीनाथ महतो, बाढ़ो महतो, हरिलाल महतो, अनिल महतो, मनोज कुमार, शिवनाथ महतो, विनोद महतो, जगेश्वर महतो, चुकेंद्र महतो, अशोक प्रजापति, संजय प्रजापति, तुलेश्वर महतो, रामलाल महतो का योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है