मांडू. मांडू प्रखंड के 229 मतदान केंद्रों पर 65.43 प्रतिशत मतदान हुआ. मतदान सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक हुआ. मतदान की शुरुआत धीमी गति से हुई, लेकिन दिन चढ़ते ही मतदान तेज हो गया. विधानसभा चुनाव में प्रखंड के 1 लाख 89 हजार 480 मतदाता शामिल थे. इसमें 1 लाख 23 हजार 974 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया. इसमें पुरुष मतदाता 62 हजार 845 व महिला मतदाता 61 हजार 125 थे. चुनाव संपन्न कराने के लिए प्रखंड प्रशासन ने 229 मतदान केंद्र, 28 सेक्टर और छह स्ट्रांग रूम बनाये गये थे. प्रखंड मुख्यालय में बने नियंत्रण कक्ष से 229 बूथों पर नियंत्रण रखा जा रहा था. कुल 946 मतदान कर्मियों को विभिन्न बूथों पर लगाया गया था. 32 मतदान कर्मियों को सुरक्षित रखा गया. इंडिया गठबंधन प्रत्याशी जयप्रकाश भाई पटेल ने प्रखंड के विभिन्न मतदान केंद्र में पहुंचकर वोट का जायजा लिया. प्रखंड में इस बार चार प्रतिशत अधिक मतदान हुआ है. 2019 विधानसभा चुनाव में प्रखंड में 61.61 प्रतिशत मतदान हुआ था. इस बार विधानसभा चुनाव में 65.43 प्रतिशत मतदान हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है