15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News : झारखंड में बारिश के दौरान वज्रपात से Methane Gas में लगी आग, लपटें देख लोग अचंभित

Jharkhand News: रामगढ़ जिले के मांडू प्रखंड अंतर्गत लईयो उत्तरी व लईयो दक्षिणी पंचायत में कई जगहों पर तेजी से मिथेन गैस का रिसाव जारी है. बारिश के दौरान वज्रपात से लईयो करमाली टोला स्थित डीप बोरिंग से मिथेन गैस के रिसाव के दौरान अचानक आग पकड़ ली. लपटों को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी.

Jharkhand News: झारखंड के रामगढ़ जिले के मांडू प्रखंड अंतर्गत लईयो उत्तरी व लईयो दक्षिणी पंचायत में कई जगहों पर तेजी से मिथेन गैस का रिसाव जारी है. शनिवार को तेज बारिश के दौरान वज्रपात से लईयो करमाली टोला स्थित डीप बोरिंग से मिथेन गैस के रिसाव के दौरान अचानक आग पकड़ ली. आग की लपटों को देखने के लिए आस-पास के ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. घटना की सूचना मिलने पर सीसीएल झारखंड उत्खनन परियोजना का प्रबंधन घटना स्थल पर पहुंचा और आग की लपटों को देखकर वे अचंभित रह गये. करीब दो से तीन घंटे तक आग की लपटें निकलती रहीं. इसके बाद आग स्वत: बुझ गया.

ग्रामीणों ने प्रबंधन पर लगाया आरोप

ग्रामीणों ने कहा कि लईयो के कई घरों के कुंआ व चापाकल, स्कूल के चापाकल सहित खेतों के बंद डीप बोरिंग से मिथेन गैस का रिसाव जारी है. गैस का रिसाव बरसात के मौसम में और खतरा साबित हो सकता है. बारिश के दौरान ठनका के गरजने से कभी भी गैस रिसाव वाली जगह में आग पकड़ सकती है और लोगों की जान जा सकती है. ग्रामीणों ने कहा कि सीसीएल प्रबंधन क्षेत्र में गैस रिसाव पर रोक को लेकर बेहतर कदम नहीं उठा रहा है. प्रबंधन यहां के लोगों की जान के साथ खिलवाड़ कर रहा है.

Also Read: जोखिम में जान : झारखंड के रामगढ़ में मिथेन गैस का तेजी से हो रहा रिसाव, मचा हड़कंप, गुस्से में ग्रामीण

प्रबंधन का घेराव करेंगे ग्रामीण

ग्रामीणों ने कहा कि क्षेत्र में हो रहे मिथेन गैस रिसाव को बंद करने के लिए प्रबंधन का घेराव किया जायेगा. इस संबंध में लईयो उत्तरी पंचायत के मुखिया सुरेश महतो उर्फ मदन महतो ने कहा कि सीसीएल प्रबंधन गैस रिसाव बंद करने को लेकर ठोस कदम उठाने की बजाए मौन है. लईयो में मिथेन गैस का रिसाव बढ़ता जा रहा है. प्रबंधन गंभीरता से नहीं ले रहा है. इस मामले में रामगढ़ डीसी से आग्रह किया जायेगा.

Also Read: Jharkhand Crime News : मर्डर केस का 24 घंटे में खुलासा, पति ही निकला कातिल, चतरा पुलिस ने भेजा जेल

रिपोर्ट : वकील चौहान, केदला, रामगढ़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें