23बीएचयू0002-बैठक में उपस्थित प्रमुख लोग. संबलपुरिया घांसी समाज की बैठक, जग्गू घांसी बने जिलाध्यक्ष. भुरकुंडा. संबलपुरिया घांसी समाज झारखंड की बैठक भुरकुंडा पंचायत भवन में हुई. बैठक की अध्यक्षता जग्गू घांसी ने की. बैठक में सामाजिक कुरीतियों को दूर करने, नशा मुक्त समाज बनाने, दहेज प्रथा पर रोक लगाने, महिलाओं को शिक्षित करने पर चर्चा हुई. बैठक में सर्वसम्मति से रामगढ़ जिला कमेटी का पुनर्गठन किया गया. कमेटी में अध्यक्ष जग्गू घांसी, सचिव सूरज कुम्हार, उपाध्यक्ष सतीश सागर, सह सचिव अनिल सागर, कोषाध्यक्ष छिन्नु सागर, सह कोषाध्यक्ष अमृत सागर, निगरानी समिति में जितेंद्र सिंदुरिया, जद्दू सोना, बुट्टु सागर, राजेंद्र सिंदुरिया, विनोद कुम्हार, सुबीन सागर, रंजीत दीप, रवि दीप, संजय सागर, बंटी सागर, गौरी दीप, विनोद सागर चुने गये. बैठक में लोगों ने कहा कि शिक्षा से ही समाज में जागरूकता आती है. बैठक में दिलीप सागर, बजरंग कुमार, राजकिशोर सिंदुरिया, मुन्नु सागर, राजवर कुमार, सत्येंद्र कुमार, राजन कुमार, योगेंद्र, संदीप कुमार, आनंद कुमार उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है