प्रतिनिधि, रजरप्पा
कायाकल्प योजना के तहत सीसीएल रजरप्पा प्रोजेक्ट के ऑफिसर्स क्लब को 65 लाख की लागत से बनाया गया था. एस्बेस्टस शीट से जहां – तहां पानी रिस रहा है. इससे ऑफिसर्स क्लब की छत्त खराब हो रही है. पानी के रिसाव को रोकने के लिए शीट के ऊपर से तिरपाल डाल दिया गया है. जानकारी के अनुसार, ऑफिसर्स क्लब ने मेंटेनेंस और रिपेयर के लिए लगभग 65 लाख रुपये का टेंडर निकाला था. यह कार्य बालाजी कंस्ट्रक्शन को अधिक (एबभ) में मिला था. इससे इसकी प्राक्कलित राशि और बढ़ गयी. इसमें एस्बेस्टस शीट, फॉल सीलिंग, वायरिंग और टाइल्स व मार्बल का कार्य कराना था. यहां कुर्सी लगाने सहित अन्य कार्य के लिए अलग से लाखों का टेंडर निकाला गया था. इस कार्य को पूरा करने के लिए कई संवेदकों ने कार्य को आपस में बांट कर किया. जनवरी 2024 में ही इस कार्य को पूरा कराया गया था. अब यहां पानी रिसने से फॉल सीलिंग पानी से फूल कर सिकुड़ रहा है और काला पड़ रहा है. क्लब के अंदर लगे लाइट भी खराब है. अब प्रबंधन फिर से इसकी मरम्मत करा रहा है. ऑफिसर्स क्लब के इंचार्ज आशीष झा ने बताया कि क्लब में पानी रिसने का मामला संज्ञान में नहीं आया है. फिलहाल, क्लब में सावन महोत्सव की तैयारी चल रही है. अगर क्लब में पानी रिस रहा है, तो सिविल विभाग से बात कर उचित कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है