चितरपुर. रजरप्पा थाना क्षेत्र के होन्हे गांव निवासी आदेश कुमार ने शनिवार को रामगढ़ एसपी को आवेदन दिया है. इसमें कहा गया है कि लारी में रहनेवाले मेरे जीजाजी शिवचरण महतो ने मेरी पत्नी व पुत्र को बेच दिया है. 23 मई को पत्नी ने कहा कि जीजा ने कुछ काम से घर बुलाया है. इसके बाद वहां पत्नी व पुत्र चले गये. वापस नहीं लौटने पर जीजा के मोबाइल पर फोन किया, तो फोन बंद आया. इसके बाद शिवचरण के घर पहुंचे, तो बताया कि चिंता की कोई बात नहीं है. वह तीर्थ करने गयी है. एक माह के बाद फेसबुक में फोटो वायरल हुआ. इसमें शिवचरण महतो और दो महिला एवं एक अन्य व्यक्ति की तस्वीर है. गांव में चर्चा होने लगी कि शिवचरण ने मेरी पत्नी व पुत्र को राजस्थान (जोधपुर) में बेच दिया. फिर पूछने गये, तो शिवचरण ने इस संबंध में कोई बात नहीं करने को कहा. इससे संबंधित बात करने पर उसकी जान मारने की धमकी दी. इसके बाद से वह काफी डरे हुए हैं. 10 एवं 11 तारीख को मेरे मोबाइल पर फोन आया. इसमें पत्नी और बेटा को ले जाने के लिए चार लाख 40 हजार लेकर जोधपुर आने को कहा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है