गोला. गोला प्रखंड कार्यालय स्थित पंप हाउस से पिछले तीन दिन से पानी सप्लाई बंद है. इसके कारण गोला, चाड़ी, हुप्पू एवं पूरबडीह पंचायत के एक दर्जन से अधिक गांव के पांच हजार लोग प्रभावित हैं. बताया जाता है कि पंप हाउस में काम करने वाले स्टाफ के नहीं रहने के कारण पानी सप्लाई नहीं हो रही है. जानकारी के अनुसार, उक्त गांव में पाइपलाइन के माध्यम से जलापूर्ति की जाती है. इसके लिए प्रति कनेक्शनधारी उपभोक्ताओं से प्रतिमाह 62 रुपये पानी शुल्क लिया जाता है. इस संबंध में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कनीय अभियंता से संपर्क करने की कोशिश की गयी, लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया. पंप हाउस में कार्यरत एक कर्मी ने बताया कि पंप हाउस में वह अकेला है. इस वजह से पानी सप्लाई बाधित है. एक और स्टाफ तीन दिन पहले घर गया है. उन्होंने बताया कि इसकी जानकारी दे दी गयी है. उसके आने के बाद पानी सप्लाई चालू कर दी जायेगी. उधर, लगातार तीन दिन तक पानी सप्लाई नहीं होने से क्षेत्र में हाहाकार है. क्षेत्र के लोग दूषित पानी पीने को मजबूर हो गये हैं. ग्रामीणों ने संबंधित विभाग के अधिकारियों से पानी सप्लाई शीघ्र चालू कराने की मांग की है.
कर्मी के नहीं रहने के कारण तीन दिन से जलपूर्ति बाधित
तीन दिन से जलपूर्ति बाधित
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement