18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोजगार को लेकर ग्रामीणों ने सयाल डी परियोजना का काम किया ठप

रोजगार को लेकर ग्रामीणों ने सयाल डी परियोजना का काम किया ठप

प्रतिनिधि, उरीमारी

सौंदा बस्ती सेल संचालन समिति के तत्वावधान में शनिवार को सौंदा बस्ती व सरैया टोला के ग्रामीणों ने सयाल डी परियोजना का कार्य ठप कर दिया. खदान के समीप सभा भी हुई. इसकी अध्यक्षता दयानंद प्रसाद ने की. संचालन सचिव अंबर कुमार ने किया. मिली जानकारी के अनुसार, सौंदा बस्ती सरैया टोला के ग्रामीणों ने सुबह आठ बजे से सायल डी परियोजना का काम बंद कर दिया. इससे प्रबंधन को नुकसान हुआ है. परियोजना बंद होने के 12 घंटे के बाद भी प्रबंधन ने कोई पहल नहीं की है. ग्रामीणों का कहना है कि जब तक हम लोगों की मांग प्रबंधन नहीं मानेगा, तब तक परियोजना बंद रहेगी. बंद कराने वालों में हरिनारायण प्रसाद, मनोरंजन प्रसाद, कुलेश प्रसाद, सोनू कुमार अभिषेक कुमार, गुड्डू बाउरी, पवन बाउरी, मिंटू प्रसाद, मनोरंजन प्रसाद, संजय गिरी, संदीप कुमार, तिलेश्वर साहू, राहुल कुमार, राजदीप प्रसाद, कामेश्वर प्रसाद, मंजू देवी, अंजू बाउरी, संजू प्रसाद, अंजू प्रजापति, चांदनी देवी, अदिति देवी, राधा देवी, सोमरी देवी, फुलवा देवी, गीता देवी, आरती देवी, अवंती देवी, पूनम देवी, मंजू देवी, बसंती देवी, मीना देवी, आशा बाउरी, रीता देवी सहित अन्य शामिल थे. सयाल डी परियोजना का काम बंद कराने का मुख्य उद्देश्य आउटसोर्सिंग कंपनी आरए माइनिंग में ग्रामीणों को शत -प्रतिशत रोजगार देने, बिजली पानी की व्यस्था, अनियमित ब्लास्टिंग पर रोक लगाने, ब्लास्टिंग से हुए नुकसान की भरपाई करने, महिला समूह द्वारा लोडर उपलब्ध कराना था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें