पतरातू. पतरातू घाटी सहित डैम से जुड़ने वाली पहाड़ी नदियों से डैम में लगातार पानी आने के कारण पतरातू डैम के जलस्तर में काफी वृद्धि हुई है. डैम का जलस्तर 1328 रेडियस लेवल के समीप पहुंचने वाला है. बढ़ते हुए जलस्तर को देखते हुए डैम की सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन मंगलवार देर रात पतरातू डैम के एक या दो फाटक को खोल सकता है. पीटीपीएस शेष परिसंपत्ति के प्रशासक द्वारा पूरे क्षेत्र में अनाउंसमेंट किया जा रहा है. लोगों से कहा गया है कि फाटक खुलने के साथ नलकारी नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ने की संभावना है, ऐसे में लोग जानवरों को भी नदी के पास नहीं जाने दें. शेष परिसंपत्ति के प्रशासक ने जिला उपायुक्त, पुलिस महानिरीक्षक अंचलाधिकारी, सीसीएल के अधिकारियों सहित जिले के अधिकारियों को भी पत्र भेजा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है