अजय तिवारी, पतरातू पतरातू लेक रिसोर्ट आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. यहां हजारों किलोमीटर की दूरी तय कर पहुंचे प्रवासी पक्षी डैम की छटा में चार चांद लगा रहे हैं. यह प्रवासी पक्षी प्रत्येक वर्ष ठंड के मौसम में पतरातू डैम पहुंचते हैं, जो पर्यटकों के मनोरंजन व आकर्षण के केंद्र होते हैं. ठंड के प्रारंभ होते ही पतरातू लेकर रिसोर्ट में प्रवासी पक्षियों को देखने व पिकनिक मनाने वालों की भीड़ बढ़ने लगी है. सैलानियों के आने से पतरातू लेकर रिसोर्ट व आसपास के पिकनिक स्थल गुलजार होने लगे हैं. पतरातू डैम का लेक रिसोर्ट, पलानी वॉटर फॉल, मां पंचबहिनी मंदिर सैलानियों के प्रमुख पसंदीदा स्थल हैं. तीन ओर से ऊंची पहाड़ियों से घिरा पतरातू डैम व पलानी वॉटर फॉल लोगों को अपनी तरफ आकर्षित कर रहा है. पलानी वॉटर फॉल चारों तरफ से जंगलों व पहाड़ों से घिरा हुआ है. काफी ऊंचाई से गिरता झरना पर्यटकों का मन मोह लेता है. वहीं, हजारों किलोमीटर की दूरी तय कर पहुंचे प्रवासी पक्षी डैम की छटा में चार चांद लगा रहे हैं. डैम के नीले पानी में इन प्रवासी पक्षियों की अठखेलियां देख पर्यटक काफी रोमांचित होते हैं. पतरातू डैम का दक्षिणी छोर कटुआ कोचा पिकनिक मनाने वालों का पसंदीदा स्थल है. यहां पर ग्रामीणों द्वारा बच्चों समेत सैलानियों के लिए आकर्षक झूले, नौका विहार, मोटर बोट, खाने-पीने के विभिन्न प्रकार के स्टॉल लगाये गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है