20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खिलाड़ी व प्रशिक्षकों को पहचान दिलाने के लिए प्रतिबद्ध : सांसद

खिलाड़ी व प्रशिक्षकों को पहचान दिलाने के लिए प्रतिबद्ध : सांसद

रामगढ़. छावनी फुटबॉल मैदान में आजसू युवा के तत्वावधान में तीन दिवसीय फुटबॉल व वाॅलीबाॅल प्रतियोगिता का फाइनल गुरुवार को संपन्न हुआ. बालक वर्ग में वाॅलीबाॅल की विजेता बंगाली टोला की टीम रामगढ़ व उप विजेता पाेचरा की टीम बनी. बालिका वर्ग में पोचरा की टीम विजेता व उप विजेता मुरार्मकला की टीम बनी. फुटबॉल बालक वर्ग में कुंदरूकला विजेता व उप विजेता फाइटर नायक टोला की टीम बनी. बालिका वर्ग में वार्ड नंबर चार के विजेता व उप विजेता कुंदरूकला की टीम बनी. सभी विजेता व उप विजेता टीम के खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा मोर्चा जिला सह प्रभारी रोहित कुमार सोनी ने की. मुख्य अतिथि गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, विशिष्ट अतिथि समाजसेवी पीयूष चौधरी मौजूद थे. सांसद ने कहा कि आजसू झारखंड के खेल, खिलाड़ी व प्रशिक्षकों को पहचान दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है. पीयूष चौधरी ने कहा कि युवा आजसू हर उम्दा खिलाड़ियों को आगे लाने का मौका देगी. संचालन नीतीश दांगी ने किया. मौके पर जिला परिषद सदस्य धनेश्वर महतो, केंद्रीय सचिव मनोज कुमार महतो, युवा आजसू जिला प्रभारी राजेश कुमार महतो, मुखिया किशोर मुंडा, अरविंद महतो, देवा महतो, अनुपमा सिंह, मीरा देवी, अरुण अग्रवाल, अरुण कुमार महतो, संजय बनारसी, नीरज मंडल, मुकेश राम, नीतिश निराला, पंकज सोनी, पप्पू सोनी, जिमी राम, लाल बाबू, सीडी सिंह, गोपाल राम, रमेश महतो, मनोज महतो, पंकज दांगी, पवन करमाली, कुलदीप वर्मा, अजय पांडे, अंकित अग्रवाल, शिवम पिल्लै, संजय सिंघानिया, अजीत गुप्ता, दीपू गुप्ता, आनंद मुंडा, अंकित सिंह मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें