15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस को देख कर कई जुआरी भागे, तीन को दौड़ा कर पकड़ा

पुलिस को देख कर कई जुआरी भागे, तीन को दौड़ा कर पकड़ा

रामगढ़. रामगढ़ एसपी को मिली गुप्त सूचना पर पुलिस ने 29 जनवरी की शाम न्यू बगीचा कॉलोनी दामोदर नद के किनारे से जुआ खेल रहे तीन जुआरियों को पकड़ा. इनके पास से पुलिस ने 17300 नकद भी जब्त किया है. उक्त जानकारी एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद ने गुरुवार को रामगढ़ थाना परिसर में प्रेस वार्ता कर जानकारी दी. एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस को शिकायत मिली थी कि सार्वजनिक स्थान पर जुआरियों के जुआ खेलने से स्थानीय लोगों को काफी परेशानी हो रही थी. एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. टीम में पुनि सह थाना प्रभारी कृष्ण कुमार, पुअनि मंटू कुमार शर्मा, पुअनि सलीम खान, सअनि अनिल कुमार, सअनि सुजीत कुमार सिंह, आरक्षी संजय मुंडा, आरक्षी सोमा उरांव, गृहरक्षक पंचानंद महतो, रवींद्र कुमार मेहता शामिल थे. एसडीपीओ ने बताया कि टीम ने उक्त स्थान की घेराबंदी की. इसमें सात-आठ जुआरी पुलिस को देख कर भागने में सफल रहे. पुलिस ने तीन जुआरियों को दौड़ा कर पकड़ लिया. इसमें केदला के अमित कुमार, पोचरा के गुड्डू यादव, दुसाध मुहल्ला के फ्युम खान हैं. पुलिस ने ताश के पते, एक मोबाइल, एक स्कूटी, तीन बाइक व नकद जब्त किया है. प्रेस वार्ता में एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद, पुनि सह थाना प्रभारी कृष्ण कुमार, अनि सुमंत कुमार राय, सअनि सुजीत कुमार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें