दुलमी. रजरप्पा थाना क्षेत्र के दुलमी प्रखंड मुख्यालय सभागार में मंगलवार को रजरप्पा थाना ने जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम में रजरप्पा थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडेय, दुलमी अंचल सीआइ सुरेश महली, अवर निरीक्षक अशोक कुमार, एसआइ रंजीत महतो, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष सुधीर मंगलेश, दुलमी मुखिया रवींद्र कुमार महतो, पोटमदगा मुखिया रंजू देवी मौजूद थे. अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में थाना क्षेत्र के कई फरियादियों और शिकायतकर्ता के मामले का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया. इस अवसर पर थाना प्रभारी श्री पांडेय ने कहा कि पुलिस आपकी सेवा और सुरक्षा के लिए हमेशा तत्पर है. अगर आपकी सुरक्षा को लेकर किसी भी प्रकार की परेशानी आ रही है, तो इसकी जानकारी थाना को दे. इस कार्यक्रम के माध्यम से पुलिस और आमलोगों के बीच की दूरी को मिटाने का प्रयास किया जा रहा है. पुलिस द्वारा क्षेत्र में पहुंच कर मामले का निष्पादन किया जा रहा है. कार्यक्रम के दौरान अधिकांश मामले जमीन विवाद के थे. बताया गया कि नागरिकों की शिकायतों का त्वरित व प्रभावकारी ढंग से निवारण करने के लिए जन शिकायत कार्यक्रम 10 सितंबर को राज्य के सभी 24 जिलों में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है