22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुशीला हत्याकांड का पुलिस ने कराया सीन रिक्रिएट

सुशीला हत्याकांड का पुलिस ने कराया सीन रिक्रिएट

प्रतिनिधि, रामगढ़

विद्यानगर में सेवानिवृत्त रेलकर्मी के घर में लूटपाट, आगजनी व उनकी पत्नी सुशीला देवी हत्याकांड में शामिल चार अपराधियों को रामगढ़ थाना पुलिस ने 48 घंटे के लिए रिमांड पर लिया है. पुलिस ने शुक्रवार को हत्यारोपित कुमारी स्नेहा, उर्फ रिंकी, उसके पति आरिफ नैयर, अफसर अली व एक अन्य को विद्यानगर स्थित सेवानिवृत्त रेल कर्मी अशर्फी प्रसाद के आवास लाकर क्राइम सीन रिक्रिएशन कराया. इस दौरान प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, रामगढ़ अंचलाधिकारी सत्येंद्र पासवान की उपस्थिति में पुलिस ने तीन घंटे तक 30 मई को हुए घटनाक्रम के बारे में चारों आरोपितों से जानकारी ली. एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद, प्रशिक्षु डीएसपी फैजान अहमद, रामगढ़ थाना प्रभारी सह कांड के अनुसंधानकर्ता इंस्पेक्टर अजय कुमार साहू, रजरप्पा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर नवीन कुमार पांडेय, बरकाकाना ओपी प्रभारी अख्तर अली, महिला थाना प्रभारी श्वेता कुजूर, एसआइ ओमकार पाल व सौरभ ठाकुर सहित एसआइटी के अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने चारों आरोपितों से घटना को अंजाम देने के लिए कब, कैसे पहुंचे, किस प्रकार से घर के आसपास रेकी की, घर के अंदर कब और किस तरह से घटना को अंजाम दिया सहित पूरे घटनाक्रम का क्राइम सीन रिक्रिएशन कराया. बताया गया कि इस हत्याकांड में शामिल सभी आरोपितों को कोर्ट से सजा दिलाने को लेकर पुलिस सभी तरह के साक्ष्य जुटाने के लिए रिमांड पर ले कर अनुसंधान कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें