15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

482 अंकों के साथ प्रीति कुमारी बनी जिला टॉपर

झारखंड अधिविद्य परिषद की ओर से मैट्रिक का परीक्षाफल शुक्रवार को जारी किया गया. रामगढ़ जिला से बालक 6005 व बालिका 6643 सहित कुल 12648 विद्यार्थियों शामिल हुये

रामगढ़. झारखंड अधिविद्य परिषद की ओर से मैट्रिक का परीक्षाफल शुक्रवार को जारी किया गया. रामगढ़ जिला से बालक 6005 व बालिका 6643 सहित कुल 12648 विद्यार्थियों शामिल हुये. इसमें 6295 विद्यार्थी ने प्रथम श्रेणी, 4407 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी व 587 तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण किया. रामगढ़ जिला ने 89.70 फीसदी अंकों के साथ राज्य में 14वें स्थान पर कब्जा जमाया. इसमें रामगढ जिला के करमा हाई स्कूल करमा की छात्रा प्रीति कुमारी ने सर्वाधिक 482 अंक लाकर जिला टॉपर बनी. वहीं पवन क्रुस हाई स्कूल भुरकुंडा की मेघा कुमारी 480 अंकों के साथ दूसरे स्थान, अपग्रेड हाई स्कूल कोरचे के प्रवीण व अपग्रेड हाई स्कूल चटाक के नीलम कुमारी संयुक्त रुप से तीसरे स्थान हासिल किया. रिजल्ट की सूचना जारी सार्वजनिक होने के बाद से सफलता अर्जित करने वाले विद्यार्थियों को बधाई देने वालों का तांता लग गया. परिजनों से मिठाई खिलाकर बच्चों को बधाई दी. मैट्रिक परीक्षा के टॉप- पांच अव्वल विद्यार्थी. रैंक विद्यार्थी नाम स्कूल नाम कुल अंक 01 प्रीति कुमारी करमा हाई स्कूल करमा 482 02 मेघा कुमारी पवनक्रुस हाई स्कूल भुरकुंडा 480 03 प्रवीण कुमार अपग्रेड हाई स्कूल कोरचे 478 03 नीलम कुमारी अपग्रेड हाई स्कूल चटाक 478 04 सरिता कुमारी किसान हाई स्कूल डभातू गोला 476 04 प्राची कुमारी बीएसवीएम बड़कीडूंडी 476 05 सदिया साहीन प्रो टेकलाल महतो हाई स्कूल सुगिया 474

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें