रामगढ़. कोठार पंचायत के पूर्व मुखिया दिनेश मुंडा के भाई भागीरथ मुंडा (36 वर्ष) की संदेहास्पद मौत हो गयी. भागीरथ मुंडा सोमवार की रात अपनी बाइक से एनएच-23 कोठार के अपने मुंडा ढाबा होटल से कोठार अपने घर जा रहे थे. इसी दौरान वह बाइक से गिर गये. बाइक उन पर गिर गयी थी. इसी दौरान यहां से गुजरनेवाले एक राहगीर की नजर उन पर पड़ी, तो उन्हें स्थानीय अस्पताल लाया गया. यहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. मंगलवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. इसके बाद भागीरथ मुंडा का अंतिम संस्कार कोठार के श्मशान घाट में किया गया. भागीरथ मुंडा अपने पीछे एक पुत्र-पुत्री व पत्नी को छोड़ गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है