Ramgarh Crime: रामगढ़-रामगढ़-हजारीबाग जिले की सीमा पर चरही थाना क्षेत्र की बहेरा पंचायत के पिपरा गांव में अपराधियों ने कई ट्रैक्टरों को आग के हवाले कर दिया. घटना रात 10:30 बजे की है. अवैध कोयला कारोबार को लेकर वारदात को अंजाम दिया गया है. कजरी और पिपरा के बीच अवैध कोयला ढो रहे ट्रैक्टरों पर अपराधियों ने धावा बोला है. ट्रैक्टर में आग लगाकर अपराधियों ने गोलीबारी भी की. ट्रैक्टर जलाने के पीछे किसका हाथ है. पुलिस जांच कर रही है.
जांच में जुटी पुलिस
थाना प्रभारी गौतम कुमार ने बताया कि घटना की जानाकरी मिली है. सूचना मिलते ही पुलिस जांच में जुट गयी है. चरही थाना क्षेत्र के पिपरा गांव इलाके में कोयले का अवैध कारोबार किया जा रहा है. अवैध कारोबार को लेकर विवाद के बाद यह ये घटना घटी है.
ये भी पढ़ें: जमशेदपुर के काशीडीह में फिर भिड़े दोनों पक्ष, मारपीट के बाद पथराव, कई घायल
ये भी पढ़ें: Success Story: रेशम की खेती से चमकी महिला किसान की किस्मत, लखपति बिलासी सोय मुर्मू कैसे फर्श से अर्श पर पहुंचीं?
ये भी पढ़ें: Success Story: कभी एक-एक रुपए के लिए थीं मोहताज, मजदूरी से करने लगीं कारोबार, उद्यमी रीना देवी ऐसे बन गयीं लखपति
ये भी पढ़ें: Success Story: कभी चूल्हा-चौका संभालती थीं प्रीति देवी, आज हैं लखपति, कैसे बदली जिंदगी?