रामगढ़.
झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित अंतर जिला क्रिकेट लीग अंडर- 16 का मैच गुरुवार को छावनी मैदान में कोडरमा बनाम रामगढ़ के बीच खेला गया. कोडरमा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50-50 ओवर के मैच में 21.2 ओवर में पूरी टीम 96 रन बनाकर आउट हो गयी. टीम के लिये अर्पित कुमार 30 व हसनैन राजा 10 ने रन का योगदान किया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी रामगढ़ ने 13.3 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल किया. रामगढ़ के बल्लेबाज संयम शर्मा 43 रन नाबाद व सचिन कुमार सिंह 26 रन का योगदान दिया. रामगढ़ ने आठ विकेट से इस मैच को जीत लिया. रामगढ़ के संयम शर्मा ने 43 रन की उम्दा पारी व 27 रन देकर दो विकेट लेकर टीम को जीत दिलायी. इनके इस प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच दिया गया. मैच के अंपायर उमेश पाठक, अजित कुमार थे. जबकि स्कोरिंग अमित कुमार तिवारी, मैच ऑब्जर्बर सुब्रोतो घोष, लाइजनर ऑफिसर शंभू कुमार सिंह थे. मौके पर रामगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव अरुण कुमार राय समेत कई लोग उपस्थित थे. रामगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव अरुण कुमार राय, लाइजनर ऑफिसर शंभू कुमार सिंह मैच ऑब्जर्वर सुब्रतो घोष ने प्लेयर ऑफ द मैच का कैश व ट्रॉफी संयम शर्मा को भेंट किया.