केदला : सीसीएल की झारखंड उत्खनन परियोजना में चल रहे लोकल सेल में कार्यरत 35 माइनिंग मजदूरों काे पंद्रह माह से मजदूरी नहीं मिली है. मजदूरी को लेकर मजदूरों ने लोकल सेल का कांटा बंद कर दिया. बंद के कारण परियोजना में ट्रकों की कतार लगी गयी. मौके पर आंदोलनकारियों ने कहा कि इचाकडीह के ग्रामीणों की जमीन परियोजना में ली गयी है.
इससे गांव के युवक बेरोजगार हैं. निगरानी कमेटी ने मजदूरों का पैसा देना बंद कर दिया है. खबर लिखे जाने तक आंदोलनकारियों के साथ निगरानी कमेटी के साथ कोई वार्ता नहीं हुई थी. आंदोलन में शंकर रजवार, मनोज रजवार, विनोद प्रसाद केशरी, सुनील करमाली, दीपक रजवार, प्रभु रजवार, राजा, राजेंद्र, विकास केशरी, राज कुमा रजवार शामिल थे.
posted by : sameer oraon