रामगढ़: रामगढ़ के पतरातू में रविवार की अहले सुबह विद्युत विभाग में सफाई कर्मी के पद पर कार्यरत विश्वजीत राम उर्फ कालूराम (55 वर्ष) का शव काली मंदिर स्थित श्मशान घाट के शेड में फंदे पर लटकता मिला. जब आस-पास के लोग मॉर्निंग वॉक पर निकले तब शव को देखा. इसके बाद इसकी सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस और परिजनों को दी गयी.
सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना की जानकारी इलाके में आग की तरह फैल गयी. इसके बाद क्षेत्र के मुखिया किशोर कुमार महतो, राहुल रंजन, समाजसेवी जयप्रकाश सिंह, धर्मेंद्र सिंह, आजसू नेता नित्यानंद कुमार, चंदन कुमार, समेत आसपास के लोगों की भारी वहां पर भीड़ जुट गई.
Also Read: शौचालय निर्माण की राशि गबन करने के आरोप में तीन जलसहिया गिरफ्तार, भेजा जेल
प्रतिदिन की भांति काली मंदिर की सफाई करने गया था
परिजनों के अनुसार मृतक हर दिन की तरह ड्यूटी जाने से पूर्व मंदिर की सफाई करने सुबह 4:00 से 5:00 के बीच निकला था. बताया जाता है कि वह कई दिनों से डिप्रेशन में था. डिप्रेशन की स्पष्ट वजह तो अब तक नहीं मिल सकी है. लेकिन लोगों की मानें तो वह अपने बड़े बेटे की पत्नी द्वारा दहेज प्रताड़ना को लेकर की गयी दर्ज प्राथमिकी से वह परेशान था. इस लेकर उसे रामगढ़ थाना में भी बुलाया गया था. ऐसी आशंका जतायी जा रही है कि इस वजह से उन्होंने ये कदम उठाया.
परिजनों का रो-रोकर है बुरा हाल
घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक की पत्नी को जैसे ही उसके मौत की सूचना मिली वह अपने बेटे और बेटियों के साथ घटनास्थल पर पहुंची और शव से लिपटकर फूट फूट कर रोने लगी. आस-पास के लोग उसे दिलासा देने में लगे हुए थे.